Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

हास्य कवि दिनेश बावरा की प्रस्तुति पर झूमे श्रोता

sv news


प्रयागराज के आर्य कन्या कॉलेज में पहुंचे थे, महिलाओं व नेताओं पर सुनाया व्यंग्यात्मक 

प्रयागराज (राजेश सिंह)।  आर्य कन्या डिग्री कालेज में आयोजित सार्थक स्वर्ण जयंती समारोह के पांचवें दिन बुधवार को विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गूंज रही। कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें हास्य व व्यंग्य के प्रख्यात कवि दिनेश बांवरा की शानदार प्रस्तुति रही।

sv news

उन्होंने, ‘हिंदी की बिंदी श्रृंगार है..., महिलायें जब वर्दी पहनती हैं तो देश खूबसूरत लगता है....’ आदि कविताओं के माध्यम से सभी को खूब हंसाया व गुदगुदाया। शैलेंद्र मधुर की कविता ‘लिखूं कैसे खत, अंगुलियां जल रही हैं..’ पर लोग मंत्रमुग्ध हो गये। आकांक्षा बुंदेला के द्वारा सुनाये गए ‘हम युवा पीढ़ी हैं भारत की, स्वाभिमान हमीं से जिंदा है३ पर खूब तालियां बजीं। लोग जोश से भर उठे।

अशोक बेशर्म ने ‘हमने जिनको चुना, वो हमें चुन गये. सुनाकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। वहीं कवियत्री आभा मधुर ने ‘हैं वे कृपालु मेरे गुरुदेव, जो चरणों में अपने अपनाये हुए हैं..’ सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः अर्थात जहाँ नारी की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं। इसी प्रकार के आदर्श व विचार को दृष्टिगत रखते हुये स्वामी दयानंद सरस्वती ने महिला शिक्षा के लिए उल्लेखनीय प्रयास किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती जी का सपना था कि महिलायें हर क्षेत्र में आगे बढे और पद प्रतिष्ठा प्राप्त करें।

विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि यह महाविद्यालय नारी शिक्षा और सशक्तिकरण का माध्यम बनकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन का संवाहक बना हुआ है। शहर उत्तरी विधायक ई हर्षवर्धन बाजपेयी ने कहा कि इस महाविद्यालय की अपनी एक अलग पहचान है। कार्यक्रम का संचालन चीफ प्राक्टर डॉ रंजना त्रिपाठी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या प्रो अर्चना पाठक ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी, जिसे सबने खूब सराहा।

कार्यक्रम में आर्य समाज के प्रधान रवीन्द्र नाथ जायसवाल, पीएन मिश्र, अरुणेश जायसवाल कृष्ण मोहन गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, सलाहकार डॉ ममता गुप्ता, प्रो अंजू श्रीवास्तव, प्रो नीलांजना जैन, डॉ निशा खन्ना, डॉ मुदिता तिवारी, डॉ अमित पाण्डेय, डॉ अमित मिश्र, डॉ सव्य सांची त्रिपाठी, डॉ ज्योति रानी जायसवाल, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ राधा रानी सिंह, डॉ चित्रा चौरसिया, डॉ दीपशिखा पाण्डेय, डॉ स्मिता, डॉ नाज़नीन फारूकी, डॉ शशि कुमारी, डॉ सोनमती पटेल आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्रायें मौजूद रहीं।


إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad