मेजा में आडियो वायरल का क्या है मामला, बना चर्चा का विषय
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। यमुनानगर में एक आडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एसीपी को सीओ संबोधित कर अश्लील गाली दी गई है। आडियो में कमिश्नर का भी जिक्र किया गया है। आखिर यह आडियो किस मामले से संबंधित है और यमुनानगर के मेजा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यह जांच का विषय बना हुआ है।
वायरल आडियो में एक युवक एसीपी को सीओ संबोधित कर अश्लील गाली दी, उसके बाद कहा कमिश्नर भी कई बार फोन कर चुके हैं। एक एसआई का नाम भी लिया गया है। मामला किससे जुड़ा है यह जांच का विषय है। वायरल आडियो चर्चा का विषय बनकर रह गया है। आखिर.. वायरल आडियो में एक युवक ऐसे कैसे कह सकता है कि सीओ और कमिश्नर कई बार फोन कर रहे हैं, जिससे मैं परेशान हो गया हूं। आडियो में युवक बोल रहा है कि जब सीओ और कमिश्नर ने फोन किया तो वह कहा कि मेरी तबियत ठीक नहीं है और मैं अस्पताल में भर्ती हूं। सूत्रों के अनुसार वायरल आडियो मेजा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि सूरज वार्ता वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता है।
