प्रयागराज (राजेश सिंह)। देश में मोदी सरकार ने टैक्स प्रणाली में अब तक का सबसे बड़ा सुधार लागू कर दिया है। 22 सितंबर से शुरू हुए इस जीएसटी रिफॉर्म को लेकर प्रदेशभर में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को प्रयागराज पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नए जीएसटी सुधारों के फायदे गिनाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा और दीपावली पर बड़ा तोहफा दिया है। टैक्स प्रणाली में किए गए इस बदलाव से जनता के जीवन को आसान बनाने का काम हुआ है। पीएम मोदी ने “एक राष्ट्र, एक बाजार” की परिकल्पना को साकार किया है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पहले जीएसटी के चार स्लैब 5, 12, 18 और 28 फीसदी थे, जिन्हें घटाकर अब सिर्फ दो स्लैब 5 और 18 फीसदी कर दिए गए हैं। वहीं हानिकारक वस्तुओं पर 40 फीसदी का अलग स्लैब बनाया गया है, लेकिन इसका असर आम उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि 90 फीसदी वस्तुएं 28 फीसदी जीएसटी से घटकर 18 फीसदी पर आ चुकी हैं, जबकि 99 फीसदी रोजमर्रा की वस्तुएं 12 फीसदी से घटकर सिर्फ 5 फीसदी पर मिल रही हैं। मोबाइल, टीवी, फ्रिज और एसी जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान अब सस्ते हो गए हैं। बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी शिक्षा सामग्री पूरी तरह टैक्स फ्री कर दी गई है। दवाओं पर भी टैक्स घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। इतना ही नहीं, कैंसर समेत 33 जीवन रक्षक दवाइयों को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
किसानों को भी सीधे तौर पर राहत मिली है। कृषि उपकरणों पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी और कई मशीनरी पर 5 फीसदी कर दिया गया है। इसके चलते ट्रैक्टर की कीमतों में 41 हजार से लेकर 63 हजार तक की कमी आई है। खेती की लागत घटने से किसानों को सीधा फायदा मिलेगा।
