80 नामांतरण और 22 वाद फाइलों पर कार्रवाई, 52 में आदेश जारी
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा में बार एसोसिएशन की एक सप्ताह की हड़ताल के दौरान गुरुवार को तहसीलदार रोशनी सोलंकी ने कोर्ट की कार्यवाही की। उन्होंने कुल 102 फाइलों की सुनवाई की। इनमें धारा 67 की 80 फाइलों में से 52 में आदेश जारी किए गए। साथ ही धारा 34 की 22 फाइलों पर भी सुनवाई हुई।
बार एसोसिएशन ने जिला अधिवक्ता संघ के समर्थन में न्यायिक कार्य से दूर रहने का पत्र सभी पीठासीन अधिकारियों को भेजा था। एसडीएम सुरेंद्र प्रताप यादव कोर्ट पहुंचे। अधिवक्ताओं की अनुपस्थिति की जानकारी मिलने पर उन्होंने मुकदमों में अगली तारीख तय की। वे 15 मिनट में ही कोर्ट से चले गए।

