मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विधानसभा के हनुमानगढ़ चौराहे पर समाजवादी पार्टी क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को शाम पांच बजे किया गया। विधायक मेजा संदीप सिंह पटेल ने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा नेता कुंवर सिंह यादव ने किया।
कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी दुर्गेश यादव व बूथ प्रभारी दयाराम यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक संदीप सिंह पटेल ने कहा कि जब भी चुनाव आता है तो हनुमानगढ़ चौराहा सहित इस क्षेत्र के लोग मेहनत कर पार्टी को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। उन कार्यकर्ताओं को बधाई जो पार्टी की मजबूती के लिए इस क्षेत्र में सपा का क्षेत्रीय कार्यालय बनाया।
भाजपा सरकार किसान, नौजवान विरोधी है। भारतीय जनता पार्टी पीडीए समाज के युवाओं को शिक्षा नहीं देना चाहती है। वह पीडीए समाज को शिक्षा से वंचित कर रही है। जिला महासचिव ईंजी जगदीश सिंह यादव ने भी अपने संबोधन में पीडीए समाज को जागरूक करने एवं पीडीए की मजबूती पर अपनी बात रखी।
विधानसभा अध्यक्ष विजयराज यादव ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं। मुख्य जिम्मेदारी उन्हीं के कंधो पर होती है। इस मौके पर रंगबहादुर यादव, गोपीश्याम यादव, रामराज यादव मंत्री जी, सुरेश यादव, सिरवई आदिवासी, रामबाबू यादव, अधिवक्ता अनिल यादव, रामसागर यादव, अजय प्रताप सिंह, रामचरित्र यादव, विजय पटेल प्रधान, अशर्फी पाल, फतेहबहादुर, अरुण कुमार (गोरेलाल), विमलेश यादव, डॉ फूलचंद्र पटेल, बबलू यादव, शिवबाबू, सजय सिंह, रक्षा यादव, शिव कैलाश सहित कई सपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।





