मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विधानसभा के हनुमानगढ़ चौराहे पर समाजवादी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन कल गुरुवार को किया जाएगा। कार्यालय को बखूबी समाजवादी पार्टी के रंग में तैयार किया गया है।
समाजवादी पार्टी के नेता कुंवर सिंह यादव ने बताया कि पार्टी कार्यालय खुलने से विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को बैठने एवं चुनाव से संबंधित बातचीत करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को एक निश्चित जगह बैठने के लिए पार्टी कार्यालय बनाया गया है। जिसका उद्घाटन कल गुरुवार को किया जाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।

