Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

नवरात्र के आठवें दिन महागौरी के रुप में की गई माँ की उपासना, मंदिरों में रही भीड़

SV News


मांडा,प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित देवी मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ रही। बाजारों और गांवों में लगे दुर्गा पूजा पंडालों में  महागौरी के रुप में मां दुर्गा की आराधना की गयी। पंडालों में सुबह शाम आरती के दौरान भक्तों की काफी भीड़ रही । 

मंगलवार को शारदीय नवरात्र के आठवें दिन क्षेत्र के मांडा खास स्थित सिद्ध पीठ माँ मांडवी देवी धाम, सातों बहनों की मेढ़ुली महारानी मंदिर, भारतगंज मंगलवारी बाजार में स्थित बुड्ढी मैया मंदिर व शुक्रवारी बाजार में स्थित राम जानकी मंदिर, प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर मांडा के गरेथा गाँव में स्थित बाराही मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ रही। इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न गांवों  में लगे कुल 156 दुर्गा पूजा पंडालों में नवरात्र के आठवें दिन सुबह शाम आरती में भक्तों की काफी भीड़ रही । ज्यादातर दुर्गा पूजा पंडालों में सप्तमी से नवमी तक रात्रि जागरण व भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित होंगे। मांडा खास काली माँ चौराहे पर स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल के पदाधिकारी अतुल केशरी, सत्यम् केशरी, पीयूष जायसवाल, हर्ष केशरी, शिवांश केशरी, हेमंत केशरी, आकाश गुप्ता, मनीष केशरी, राजू प्रजापति, उज्ज्वल केशरी तथा  आदि ने जानकारी दी कि सुबह व सायंकालीन आरती के बाद प्रतिदिन भजन संध्या का भी आयोजन होता है, लेकिन सप्तमी पर सोमवार रात शिवा जागरण ग्रूप द्वारा पूरी रात हुए जागरण के कार्यक्रम में भक्तों की पूरी रात काफी भीड़ रही। मंगलवार रात्रि खास तौर पर भजन संध्या व रात्रि जागरण का आयोजन विभिन्न गांवों के पूजा पंडालों में किया गया है। कनेवरा के भौंसरियाकला गाँव में स्थापित पूजा पंडाल के आयोजक राजेश द्विवेदी, तुलसीदास तिवारी, प्रकाश तिवारी, सुभाष तिवारी, पवन तिवारी, दशरथ प्रजापति, शिव चंद्र प्रजापति, आनंद तिवारी, रामानंद, सचिन,  योगी नाथ तिवारी आदि ने भी सप्तमी पर विशेष भजन कीर्तन का आयोजन किया। दोहथा में भी रात्रि जागरण व भजन संध्या का आयोजन किया गया। पंडालों के आसपास बज रहे धार्मिक गीतों से प्रायः सभी बाजारों में सुबह से देर रात तक माहौल भक्तिमय बना रहता है। इसके अलावा घरों में भी नौ दिवसीय कलश स्थापित कर मां दुर्गा की तमाम लोग उपासना कर रहे है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad