Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

पूर्णिया में पीएम मोदी के लिए तैयार हो रहा अब तक का सबसे बड़ा सभास्थल

sv news

पूर्णिया। पूर्णिया के इतिहास में आगामी 15 सितंबर को नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। पहली बार पूर्णिया में सिविल एयरपोर्ट आकार ले रहा है तथा उस दिन यहां से लोगों को उड़ान भरने का सपना साकार होगा।

यह न सिर्फ पूर्णिया बल्कि पूरे कोशी-सीमांचल के लिए नई इबारत लिखी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी दिन पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और पहली उड़ान भी उसी दिन विभिन्न शहरों के लिए शुरू होगी। इसके साथ ही उस दिन पूर्णिया के राजनीतिक इतिहास में भी एक नया अध्याय जुड़ने वाला है।

प्रधानमंत्री 15 को एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए गुलाबबाग जीरोमाल के समीप शीशाबाड़ी में एक विशाल भूभाग में सभास्थल तैयार हो रहा है। जितने बड़े क्षेत्र में मंच और हेंगर लगाने का काम चल रहा है, वह अब तक का सबसे बड़ा सभास्थल साबित होगा।

प्रधानमंत्री की सभा के लिए जितने बड़े एरिया में हेंगर लगाया जा रहा है वह पूर्णिया के सबसे बड़ा सभा मैदान रंगभूमि से भी बड़ा है। सभास्थल पर 2400 स्क्वायर फीट का मंच तैयार किया जा रहा है। वहीं, पांच बड़े-बड़े हेंगर लगाए जा रहे हैं। हेंगर में जाने के लिए भी कई रास्ते तैयार किए जा रहे हैं साथ ही सभी रास्तों को पक्का बनाया जा रहा है।

सभास्थल पर तैयारी में सैकड़ों मजदूर व दर्जनों मशीन लगी हुई है। पूरा प्रशासनिक तंत्र सभा स्थल पर सुरक्षा से लेकर उसे सजाने संवारने के लिए काम कर रहा है। कमिश्नर, डीआइजी, डीएम, एसपी सहित अन्य वरीय अधिकारी लगातार स्थल निरीक्षण कर तैयारी की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। चल रही तैयारी के अनुसार शीशाबाड़ी में अब तक का सबसे बड़ा सभा स्थल तैयार हो रहा है।

10 लाख स्क्वायर फीट में बन रहा हेंगर

एसएसबी कैंप के मैदान पर प्रधानमंत्री की सभा के लिए तैयारी की जा रही है। मैदान के बडे क्षेत्र में हेंगर लगाया जा रहा है जबकि उससे अधिक एरिया खाली रखा गया है। लगभग 10 लाख स्क्वायर फीट भू भाग पर हेंगर लगाया जा रहा है। वहीं 2400 स्क्वायर फीट क्षेत्र में प्रधानमंत्री के लिए मंच तैयार किया जा रहा है।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सभा में लगभग पांच लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। जबकि हेंगर के बाहर भी खाली स्थान रखा गया है जहां लोग खड़े होकर भी प्रधानमंत्री का संबोधन सुन सकेंगे। सभी हेंगर में जाने के लिए अलग-अलग प्रवेश मार्ग बनाया जा रहा है तथा सभी मार्ग पर पीचिंग रोड बनाया गया है। हेंगर में बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था रहेगी तथा वहां पानी व शौच आदि के लिए भी अलग से व्यवस्था की जा रही है। हेंगर में दर्जनों एलईडी टीवी लगाए जा रहे हैं जिस पर लोग पीएम को आसानी से देख व सुन सकेंगे। सभा स्थल पर लोगों की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है। सभा प्रबंधन के हिसाब से भी यह सभा अनूठा होने वाला है।

लगाये जा रहे सीसीटीवी, बन रहे अलग-अलग हैलीपैड

15 सितंबर को शीशाबाड़ी एसएसबी कैंप में पीएम की जनसभा हाइटेक होगी। इसको लेकर युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है। जनसभा में सुरक्षा की दृष्टिकोण से जगह-जगह बेरिंकेडिंग की जा रही है। वहीं हेंगेर सहित मुख्य जगहों पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।

वहीं, अलग-अलग हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं और सभी के लिए अलग-अलग पार्किंग बनाया जा रहा है। जनसभा के दौरान वीआईपी के लिए अलग रोड मैप तैयार किये गये हैं। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां कई आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं।

जनसभा के दौरान पीएम के मंच के लिए 2400 स्क्वायर फीट मंच तैयार किया जा रहा है। यह मंच 60 फीट लंबा व 40 फीट चौड़ा बनाया जा रहा है। मंच लोहे के पाइप से बनाया जा रहा है। सभास्थल जाने वाली सभी सड़कों की पीचिंग व साफ-सफाई की जा रही है।


إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad