बहरिया, प्रयागराज (राजेश सिंह) बहरिया थाना क्षेत्र के चौकी सिकंदरा अंतर्गत कनेहटी गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। रामराज बिन्द निवासी एक युवक तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विसर्जन जुलूस तालाब पर पहुंचने के बाद ग्रामीण मूर्ति विसर्जन की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान युवक तालाब में उतरा और गहरे पानी में चला गया। लोगों ने शोर मचाते हुए बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही चौकी सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाला। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर फैलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।
