Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

महल जैसा लग्जरी घर, करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानें हेड कोच गौतम गंभीर की कितनी है संपत्ति

sv news


भारतीय टीम को चौंपियन बनाने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर दिल्ली लौट आए। घर वापसी करने पर गौतम गंभीर गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंचे। बता दें कि चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम चौंपियन बनीं। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम ने 9 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया---

नई दिल्ली। गंभीर दुनिया के सबसे अधिक वेतन पाने वाले क्रिकेट कोच में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (ठब्ब्प्) से करीब 14 करोड़ रुपये सालाना वेतन मिलता है। इतना ही नहीं उन्‍हें प्रदर्शन के आधार पर इंसेंटिव, ट्रैवल बेनिफिट, 5 स्‍टार एकोमोडेशन और विदेशी दौरों के लिए 250 अमेरिकी डॉलर (करीब 21,000 भारतीय रुपये) अलाउंस मिलता है।

हालांकि, गंभीर को चौंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए अलग से कोई प्राइज मनी नहीं मिली है। गौतम गंभीर की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग ₹265 करोड़ (लगभग 32 मिलियन डॉलर) है, जो उन्होंने क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट, व्यवसायों और निवेशों के माध्यम से अर्जित की है।

सांसद बन कर चुके हैं कमाई

सांसद के रूप में राजनीति में आने के बाद उनकी कमाई में वृद्धि हुई थी। गंभीर के पास कई विज्ञापन भी हैं। उन्हें इससे भी मोटी कमाई होती है। आइए जानते हैं गंभीर की नेट वर्थ कितनी है।

गंभीर की आय के स्त्रोत-क्रिकेट-गंभीर की आय में बीसीसीआई द्वारा हेड कोच को दी जाने वाली सलाना सैलरी, विश्व कप खिताबों और अन्य क्रिकेट गतिविधियों से होने वाली कमाई शामिल है।

ब्रांड एंडोर्समेंट-एमआरएफ, रीबॉक, पिनेकल स्पेशियलिटी व्हीकल्स (पीएसवी), क्रिकप्ले और रेडक्लिफ लैब्स जैसी विभिन्न कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। व्यावसायिक उद्यम-गंभीर ने रियल एस्टेट, रेस्तरां और छोटे व्यवसायों सहित विभिन्न व्यवसायों में निवेश किया है। राजनीतिक कैरियर-अपने क्रिकेट करियर के बाद, गंभीर पूर्वी दिल्ली से सांसद बने, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि हुई।

कमेंट्री और मेंटर

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ क्रिकेट कमेंट्री, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच/मेंटर के रूप में भी अच्छी खासी आय अर्जित की है।

रियल एस्टेट-

उनके पास रियल एस्टेट निवेश का एक पोर्टफोलियो है, जिसमें ग्रेटर नोएडा के जेपी विश टाउन में एक प्लॉट और मलकपुर गांव में एक प्लॉट शामिल है।

उनके पास एक आलीशान घर भी है और वे आलीशान कारों के शौक के लिए जाने जाते हैं। कारों में मारुति सुजुकी एसएक्स4, टोयोटा कोरोला, महिंद्रा बोलेरो स्टिंगर, ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू 530डी शामिल हैं।


إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad