प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को मुण्डेरा स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट के वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट का भण्डारण सुरक्षित ढंग से पाया गया। उन्होंने वहां पर सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, सुरक्षा व्यवस्था तथा वर्षा के दृष्टिगत कक्षों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वेयर हाउस में सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा एवं निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जोन गंगानगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न थानों द्वारा नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ष्छब्स् जागरूकता अभियान 2.0ष् आयोजित कर आम-जनमानस को किया गया जागरूक
प्रयागराज, पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार व अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में नवीन आपराधिक कानूनों के अधिक प्रभावी क्रियान्वयन हेतु तीन दिवसीय “छब्स् जागरूकता अभियान-2.0” के अंतर्गत गुरुवार को गंगानगर जोन के समस्त थानों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया ।
कार्यक्रम के दौरान आम जनमानस को नवीन आपराधिक कानूनों की प्रमुख धाराओं एवं उनके सामाजिक महत्व के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही नये कानूनों के अंतर्गत शून्य एफआईआर की अवधारणा, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित प्राविधान, नये अपराध, प्रौद्योगिकी एवं फोरेंसिक विज्ञान के उपयोग से जुड़े प्राविधान तथा पीड़ित-केंद्रित प्राविधानों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी ।
अभियान के अंतर्गत जनपद के विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अधिकतम जनसहभागिता के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों से अवगत कराया गया ।
