न्यायमूर्ति अरविंद त्रिपाठी होंगे निर्वाचन अधिकारी और न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह पर्यवेक्षक
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यूपी बार कौंसिल के 25 सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन के पहले दिन विभिन्न जिलों के 25 अधिवक्ता प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किए। यूपी बार कौंसिल सचिव राम किशोर शुक्ल ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी निर्वाचन अधिकारी और रिटायर न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह पर्यवेक्षक का दायित्व निर्वहन करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के क्रम में बार कौंसिल का चुनाव दोनों सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की देखरेख में होगा। श्री शुक्ल ने प्रत्याशियों से शांतिपूर्वक नामांकन जमा करने और पर्चा दाखिल करते समय कौंसिल परिसर में नारेबाजी या शोरशराबा नहीं करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर शनिवार से नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी और नारेबाजी व शोरशराबा पर नामांकन निरस्त भी किया जा सकता है।
नामांकन के पहले दिन शाम पांच बजे तक गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर व प्रयागराज सहित अन्य जिलों के 25 अधिवक्ताओं ने दावेदारी पेश की। शुक्रवार को पर्चा दाखिल करने वालों में पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल व इमरान माबूद खान भी शामिल हैं। नामांकन पत्र 19 नवंबर तक दाखिल किए जाएंगे।
चुनाव कार्यक्रम
नामांकन - 14 से 19 नवंबर तक नामांकन पत्रों की जांच - 20 व 21 नवंबर
नाम वापसी - 27 नवंबर तक
प्रत्याशियों की अंतिम सूची - 28 नवंबर
मतदान (चार चरणों में)
पहला - 16 व 17 जनवरी
दूसरा - 20 व 21 जनवरी
तीसरा - 27 व 28 जनवरी
चौथा - 30 व 31 जनवरी
