डीसीपी ने दिए जांच के आदेश, घूरपुर थाने में था तैनात
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के घूरपुर थाने में तैनात सिपाही सुधीर चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वीडियो में वह कथित तौर पर रुपये के लेन-देन की बात करता सुनाई दे रहा है। मामला सामने आते ही डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने उसे सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें सिपाही किसी से रुपये की बात करते नजर आ रहा है। वीडियो सामने आते ही पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई और मामले की जानकारी तुरंत उच्चाधिकारियों तक पहुंची। वीडियो की जांच में पता चला कि इसमें दिख रहा सिपाही सुधीर चौधरी है, जो घूरपुर थाने में तैनात है।
डीसीपी ने लिया संज्ञान, सिपाही निलंबित
डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रारंभिक रूप से जो बातें सामने आई है, उस आधार पर यह कार्रवाई की गई है। विभागीय जांच में आरोप सही पाए गए तो सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
