प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के शास्त्री ब्रिज के पास अलोपी मंदिर के समीप शुक्रवार शाम को एक चलती ब्त्म्।ज्। कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार में तेज धमाके के साथ आग भड़क उठी और पूरी गाड़ी कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गई। कार में सवार लोगों ने कूद कर जान बचाई। घटना के बाद पुल पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए पुल पर जाम लग गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार कार अचानक धमाके के साथ धधक उठी। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को किनारे लगाया और समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इस दौरान बीच-बीच में हुए तेज धमाकों से मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और पुल पर जाम हटवाया।
इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग लगने का कारण तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट हो सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।