पुलिस अधिकारी ने कहा-जैसे अतीक का मामला ठीक हुआ वैसे शहर का यातायात ठीक करेंगे
प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में सोमवार को ‘यातायात माह’ का शुभारंभ किया गया। इस वर्ष अभियान की थीम हमारी सड़क, हमारी सुरक्षा रखी गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन एडिशनल पुलिस कमिश्नर एन. कोलांची ने किया।
इस मौके पर उन्होंने शहरवासियों से ट्रैफिक नियमों के पालन का संकल्प लेने की अपील की और कहा कि प्रयागराज में अब अपराध का अतीक तो खत्म हो गया है, लेकिन अब ट्रैफिक का अतीक बचा है,जो अधिक है, जिसे खत्म करना है। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों पर दुर्घटनाओं और अव्यवस्था का मुख्य कारण लोगों की लापरवाही है, जिसे यातायात माह के माध्यम से नियंत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।
एडीशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सड़क पर घायल होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और इन हादसों में अधिकतर मामले ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से जुड़े होते हैं। उन्होंने कहा, हमें इस अधिक और अतीक दोनों को कंट्रोल करना है। यानी दुर्घटनाओं की अधिकता और ट्रैफिक की अराजकता।
कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन में बाइक रैली और एनसीसी के छात्र-छात्राओं की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बच्चों ने यातायात नियमों से जुड़े स्लोगन वाले पोस्टर लेकर लोगों को जागरूक किया। रैली का उद्देश्य शहरवासियों को यह संदेश देना था कि सड़क सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
पूरा नवंबर महीना ‘यातायात माह’ के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता, वर्कशॉप और सेमिनार के जरिए आमजन को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने और नशे में ड्राइविंग न करने का संदेश दिया जाएगा। साथ ही, अवैध और डग्गामार वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान भी चलाया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि बच्चों के माध्यम से घर-घर तक जागरूकता पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवारों में बच्चों के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश सबसे प्रभावी ढंग से फैल सकता है। डीएम ने यह भी कहा कि प्रवर्तन के साथ-साथ जागरूकता पर समान रूप से ध्यान देना होगा।
