Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, यूपीडब्ल्यू ने दीप्ति और डीसी ने मेग लैनिंग को किया रिलीज

sv news

 नई दिल्ली। डब्ल्यूपीएल के आगामी सीजन के लिए सभी 5 फ्रेंचाइजियों ने 5 नवंबर को अपने रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी दी है। म्ैच्छ की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने पांच-पांच खिलाड़ी को रिटेन किया है। वहीं, रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 खिलाड़ी को रिटेन किया है। गुजरात जायंट्स ने दो और यूपी की टीम ने एक प्लेयर को रिटेन किया है।

ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और मेग लैनिंग के साथ ही न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है। रिलीज की गई अन्य बड़ी खिलाड़ियों में विश्व कप की प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं दीप्ति शर्मा भी शामिल हैं। दीप्ति ने 2025 में हीली की अनुपस्थिति में वॉरियर्स की कप्तानी भी की थी। यह सभी खिलाड़ी अब मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगी।

टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी-

दिल्ली कैपिटल्सः एनाबेल सदरलैंड, मारिजान काप, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, निकी प्रसाद

मुंबई इंडियंसः हरमनप्रीत कौर, नैट सिवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, जी कमलिनी और हेली मैथ्यूज

रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरुः स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल

गुजरात जायंट्सरू एश्ली गार्डनर, बेथ मूनी

यूपी वारियर्सरू श्वेता सहरावत।

रिटेन स्लैब घोषित

गौरतलब हो कि 27 नवंबर को दिल्ली में होने वाली मेगा ऑक्शन के लिए प्रत्येक फ्रेचाइजी को 15 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वहीं, रिटेंशन नियमों के तहत ॅच्स् ने रिटेंशन स्लैब की भी घोषणा की है। इसके तहत रिटेन किए गए खिलाड़ी-1 को 3.5 करोड़ रुपये, खिलाड़ी-2 को 2.5 करोड़ रुपये, खिलाड़ी-3 को 1.75 करोड़ रुपये, खिलाड़ी-4 को 1 करोड़ रुपये और खिलाड़ी-5 को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।

टीमों के पास बचे पैसे

ऐसे में पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली फ्रेंचाइजी को 15 करोड़ के पर्स से 9.25 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। जबकि चार के लिए 8.75 करोड़ रुपये, तीन के लिए यह 7.75 करोड़ रुपये होगी, दो के लिए 6 करोड़ रुपये और एक के लिए 3.5 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। ऐसे में डीसी और मुंबई इंडियंस के पास अपनी टीम बनाने के लिए 5.75 करोड़ रुपये होंगे। उनके पास कोई भी राइट-टू-प्लेयर (त्ज्ड) उपलब्ध नहीं होगा।

यूपी वॉरियर्स के पास अधिकतम 14.5 करोड़ रुपये का पर्स और चार आरटीएम (राइट टू राइट टू मैच) होंगे। गुजरात जायंट्स के पास केवल भारतीय खिलाड़ियों के लिए तीन आरटीएम होंगे और उनका पर्स 9 करोड़ रुपये का होगा, जबकि आरसीबी के पास एक आरटीएम और 6.25 करोड़ रुपये का पर्स होगा।


إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad