Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

बैंड-बाजा, बरात और बाजारः आज से शादियों का सीजन शुरू

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के प्रमुख बाजारों में सुबह से ही रौनक देखने को मिल रही है। दुकानदारों के चेहरे पर उत्साह है और ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। आज से शादी का सीजन औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा। चार महीने के भद्र काल के बाद अब विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों का शुभ समय आरंभ हो जाएगा। शादियों के सीजन को देखते व्यापारियों के चहेरे पर खुशी नजर आ रही है। उनका अनुमान है कि इस बार शादी सीजन में 700 करोड़ रुपये तक के कारोबार की उम्मीद की जी सकती है। देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान विष्णु के योगनिद्रा से जागने के साथ ही शुभ कार्यों की शुरुआत मानी जाती है। कल दिल्ली की गलियां, कॉलोनियां और गांव बैंड-बाजों और शादी के गीतों से गूंजेंगे।

600 से 700 करोड़ रुपये तक के कारोबार की उम्मीद

सिविल लाइंस, घटाघर, कोठापार्चा, रामबाग, जैसे प्रमुख बाजारों में सुबह से ही रौनक देखने को मिल रही है। दुकानदारों के चेहरे पर उत्साह है और ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। सदर बाजार मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुसार इस बार के शादी सीजन में 600 से 700 करोड़ रुपये तक के कारोबार की उम्मीद है। ज्वेलरी, कपड़े, कैटरिंग, डेकोरेशन और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

देवोत्थान एकादशी का दिन विवाह करने से दंपती का जीवन सुख-समृद्धि भरता है

ज्योतिषाचार्य पंडित कमला शंकर उपाध्याय का कहना है कि देवोत्थान एकादशी का दिन स्वयं में ही अत्यंत शुभ होता है, इसलिए अलग से मुहूर्त निकालने की आवश्यकता नहीं होती। माना जाता है कि इस दिन विवाह करने से दंपती का जीवन सुख, समृद्धि और सौभाग्य से भर जाता है। इस बार ज्यादातर परिवारों ने दो नवंबर को विवाह मुहूर्त तय किया है।

बरातों के कारण जाम की स्थिति पर ट्रैफिक पुलिस के इंतजाम

इलाकों में कल हजारों विवाह समारोह आयोजित होंगे। ट्रैफिक पुलिस ने भी शादी सीजन को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं ताकि बरातों के कारण जाम की स्थिति न बने। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है यातायात नियमों का पालन करें। बरात ले जाते समय जाम से बचने की कोशिश करें और किसी कारणवश कोई जाम में फंस जाते हैं तो ऐसी स्थित में ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर कॉल मदद ले सकते हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad