Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

‘अंग्रेजी में गालियां देती है बहू...पीटती भी है’

 

sv news

यूट्यूबर की विदेशी पत्नी पर सास के बड़े आरोप

मुरादाबाद। मुरादाबाद में यूट्यूबर फैमिली का ड्रामा सामने आया है। यहां विदेशी बहू ने पुलिस में शिकायत की है, इस पर सास ने भी पुलिस के सामने गुहार लगाई है। साथ ही आरोप लगाया है कि बहू और बेटा उनके साथ मारपीट करते हैं। वहीं, ईरान से आई फैजा ने सास और ननदों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और अब अपने देश लौटने की गुहार लगाई है। मुरादाबाद शहर के यूट्यूबर पंकज कुमार दिवाकर से प्रेम विवाह करने वाली ईरानी युवती फैजा सास और ननद के उत्पीड़न से तंग आकर अपने देश लौटेगी। फैजा ने बृहस्पतिवार को पहले महिला थाने फिर एसपी सिटी कार्यालय में अपना दर्द बयां किया। 

उसने बताया कि सास ने पति के साथ के निजी वीडियो बना लिए हैं जिसके जरिए सास और ननद उसे ब्लैकमेल कर रहीं हैं। रुपये और तोहफे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकियां दे रही हैं। हालांकि फैजा ने पति पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

सिविल लाइंस की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी पंकज कुमार दिवाकर यूट्यूबर हैं और ट्रैवल ब्लॉगर हैं जबकि उनकी पत्नी फैजा उर्फ फाएजे अर्वांदी ईरान के हमदान सिटी की रहने वाली हैं। ईरान में सरकारी टीचर हैं। बताया जा रहा है कि 2022 में फैजा और पंकज की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। 

इसके बाद दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई थी और फैजा के बुलाने पर पंकज ईरान गए। इसके बाद 2023 में फैजा उससे मिलने भारत आई थी। 2024 में फैजा लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत आई और हिंदू रिति रिवाज से पंकज से शादी कर ली। इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की थी।

बृहस्पतिवार को फैजा पति पंकज के साथ महिला थाने पहुंचीं और सास, तीन ननद व ननदोई पर गंभीर आरोप लगाए। महिला थाना प्रभारी फैजा, उसके पति और सास को लेकर एसपी सिटी कार्यालय पहुंच गईं। यहां पीड़िता ने बताया कि सास ने उसके निजी वीडियो बना ली है। 

इन वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। सास ताने देती है कि पिता के घर से दहेज में कुछ नहीं लाई है। रुपये व तोहफे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है जिससे वह तंग आ चुकी है। उसने अपने देश लौटने में मदद करने की गुहार लगाई है।

फैजा के साथ उसके पति पंकज ने ईरान जाने की इच्छा जताई

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने युवती को आश्वासन दिया है कि उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है। उनका उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। अगर वह अपने घर जाना चाहती हैं तो उन्हें भेजने में भी मदद की जाएगी। फैजा के साथ उसके पति पंकज ने ईरान जाने की इच्छा जताई है। इसके लिए पंकज ने वीजा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पति के पुराने मोबाइल को सास ने कहीं छिपा दिया 

फैजा ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उनके पति का पुराना फोटो सास के पास है जिसे उन्होंने कहीं छिपा दिया है। इस मोबाइल में ही पति और उनकी फोटो और वीडियो हैं। फैजा ने आशंका जताई है कि इस वीडियो को उन्हें और पंकज को बदनाम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 

आरोप है कि सास ने अपने व्हाटसएप स्टेटस पर भी उसके अश्लील वीडियो पोस्ट किए थे जिससे उसकी सामाजिक छवि धूमिल हुई है। फैजा ने अपनी सास पर यह भी आरोप लगाया है कि वह अपने भाइयों से उसे धमकी दिलवाती हैं। 

कैफे किया बंद, अब पत्नी के साथ ईरान जाएंगे पंकज

फैजा से शादी के बाद पंकज ने मुरादाबाद में कैफे का संचालन किया था लेकिन परिवार में कलह की वजह से पंकज ने कैफे बंद कर दिया है। पंकज का कहना है कि अब वह भी फैजा के साथ ईरान जाएंगे।  

अंग्रेजी में गालियां देती है बहू, पैतृक घर बिकवाना चाहती है फैजा 

फैजा की सास कुंता देवी ने बहू के आरोपों को निराधार बताया है। उसने आरोप लगाया है कि बहू उसके साथ मारपीट करती है और अंग्रेजी में गालियां देती है। अब बहू उसकी संपत्ति बिकवा कर बेटे को ईरान ले जाना चाहती है। पैतृक मकान बिक गया तो वह कहां रहेंगी। वह पहले भी सात लाख रुपये खर्च कर बेटे को दो बार ईरान भेज चुकी हैं। 

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद उसे आश्वासन दिया है कि वह जब तक यहां रहेंगी पुलिस उनकी सुरक्षा करती रहेगी। उन्होंने महिला थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि वह बीच-बीच में फैजा की ससुराल जाएंगी और फैजा से बात करें कि उन्हें कोई परेशान तो नहीं कर रहा है। 

फैजा बोली अंग्रेजी तो महिला थाना प्रभारी नहीं सुनी शिकायत 

फैजा अपने पति के साथ महिला थाने पहुंची और प्रभारी से मिलीं। फैजा ने अंग्रेजी में अपनी शिकायत रखी तो थाना प्रभारी उसकी शिकायत नहीं सुन पाई। इसके बाद महिला थाना प्रभारी ने एसपी सिटी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद एसपी सिटी ने पीड़िता की शिकायत सुनी और उसका समाधान भी किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad