प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद के हंडिया तहसील अंतर्गत धनुपूर क्षेत्र के ग्राम सभा रघुनाथपुर किराव निवासी ममता शुक्ला ने अपने ससुर फूलचंद शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ममता का कहना है कि उनके ससुर जबरन पैतृक जमीन बेच रहे हैं और उन्हें उसमें से कोई हिस्सा नहीं दे रहे हैं।
ममता शुक्ला, जो स्वर्गीय अनिरुद्ध शुक्ला की पत्नी हैं, ने बताया कि उनके ससुर फूलचंद शुक्ला खेत बेचकर सारा पैसा अपने छोटे बेटे महिमा शंकर शुक्ला को देना चाहते हैं। ममता ने दावा किया कि वह अपने सास-ससुर का सारा खर्च उठाने के लिए तैयार हैं, इसके बावजूद उनके ससुर चोरी-छिपे खेत बेचने की कोशिश कर रहे हैं।
फूलचंद शुक्ला के दो बेटे हैंरू बड़े बेटे स्वर्गीय अनिरुद्ध कुमार शुक्ला और छोटे बेटे महिमा शंकर शुक्ला। दोनों की शादी हो चुकी है। ममता शुक्ला ने बताया कि उनके पति अनिरुद्ध शुक्ला का निधन 2002 में हो गया था, जिससे उनके बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।
ममता शुक्ला के अनुसार, उनके एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की शादी में उनके ससुर ने कोई सहयोग नहीं किया और उन्हें परिवार से अलग कर दिया गया था।
ममता ने किसी तरह अपनी बेटी की शादी की। अब उनके ससुर लगातार खेत बेचने की धमकी दे रहे हैं और कहते हैं कि उन्हें एक धुर भी नहीं देंगे। ममता शुक्ला ने बताया कि उनके ससुर आए दिन रजिस्ट्री करने की धमकी देते हैं। इस मामले में देखना होगा कि ममता शुक्ला को न्याय मिल पाता है या नहीं।
