प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के नैनी ददरी इलाके में नीट की तैयारी करने वाले 17 वर्षीय छात्र ने टेस्ट परीक्षा में फेल होने के बाद खुदकुशी कर ली। छात्र ने पहले अपने हाथ पैर की नश को चाकू से काट लिया, फिर कमरा बंदकर पंखे में फंदा डालकर झूल गया।
12वीं के छात्र ने कमरा बंदकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त कोई नहीं था। पिता और मां बाजार गए हुए थे। वापस लौटने पर घरवालों ने बेटे को आवाज दी, लेकिन कोई आहट नहीं मिली। पिता ने कमरे को खुलवाने का प्रयास किया तो दरवाजा बंद अंदर से बंद था।
पिता ने दरवाजे को तोड़ा तो बेटे का शव फंदे से लटक रहा था। घटना के बाद घरवाले बेटे की लाश देख चीखने लगे। घरवाले बेटे को लेकर स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय लेकर भागे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नैनी के चाका ददरी के रहने वाले अर्जुन नेवी से रिटायर्ड है। उनके एक बेटा और एक बेटी थी। बेटा हर्षित 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद नीट की तैयारी कर रहा था। वह साप्ताहिक टेस्ट दे रहा था। जिसमें उसके नंबर कम आ रहे थे। इस बार वह टेस्ट में फेल हो गया था। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था।
घर में रविवार को माता-पिता दोनों बाजार गए हुए थे। उस वक्त उसने किचन से चाकू उठाई और अपने कमरे में चला गया। कमरे को अंदर से बंदकर अपने हाथ, पैर और गर्दन पर वार कर लिया। इसके बाद दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा।
घरवाले जब बाजार से लौटे तो बेटे को आवाज दी। लेकिन बेटा नहीं बोला पिता कमरे में पहुंचे और दरवाजे को पीटने लगे। आहट न मिलने पर दरवाजे को तोड़कर पिता अंदर पहुंचे तो देखा बेटा फंदे से झूल रहा था। बेटे की फंदे से छू रही लास्ट देखकर पिता की चीख निकल पड़ी इसके बाद तत्काल बेटे को लेकर स्वरूप रानी देवी चिकित्सालय पहुंचे हर्षित को अमृत घोषित कर दिया इस दौरान लास्ट को लेकर घरवाले वापस लौट आए।
रात भर सो को लेकर घरवाले सुबह होने का इंतजार करते रहे लेकिन सुबह पुलिस को सूचना दे दी गई सूचना पर पहुंचे में इंस्पेक्टर बृज किशोर गौतम और चौकी प्रभारी बलिराम ने तत्काल शो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गए हालांकि घरवालों के मुताबिक बेटे की सुसाइड का कारण नहीं पता चल सका है।
