लाखों का सामान राख, एक घंटे में पाया आग पर काबू
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के सराय ममरेज थाना क्षेत्र स्थित बाबा नगर बाजार में शनिवार सुबह एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान से घना धुआं और लपटें उठने लगीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर कर्मियों के अनुसार, आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, यह राहत की बात रही। हालांकि, दुकान के भीतर रखे लाखों रुपये के स्पेयर पार्ट्स और अन्य सामान जलकर राख हो गए, जिससे भारी आर्थिक नुकसान का अनुमान है।
फायर अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुकान मालिक से नुकसान के आकलन के लिए पूछताछ शुरू की है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
