Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

राम मंदिर की तरह गंगा का काम पूरा करेगी सरकारः उमा भारती



पूर्व सीएम ने की प्रेस कांफ्रेंस, आज संगम पर लोगों के साथ लगाएंगे डुबकी

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती ने आज सोमवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता किया। उन्होंने आगे कहा कि गंगा स्वच्छता और श्रद्धा संकल्प अभियान को जन-जन तक पहुंचाना है जिसको लेकर 4 नवंबर को 10रू30 बजे संगम नोज पर हजारों गंगा भक्तों के साथ मां गंगा में पांच डुबकी लगाऊंगी पहली डुबकी दिव्य भव्य महाकुंभ मेले के सफल आयोजन की व्यवस्था को लेकर मोदी एवं योगी सरकार के प्रति आभार की होगी।

दूसरी डुबकी महाकुंभ मेले में आए साधु संतो के वंदन के लिए होगी। तीसरी डुबकी करोड़ों श्रद्धालुओं के प्रति प्रयागराज वासियों की सद्भावना का अभिन्नदन का होग। चौथी डुबकी महाकुंभ मेले में पूरे विश्व में आए हुए श्रद्धालुओं का नमन का होगा और पांचवी डुबकी मां गंगा की अविरलता, निर्मलता और निरंतरता के प्रतिबद्धता के लिए होगा।

5 राज्यों के लोग आज करेंगे संगम में स्नान

उन्होंने कहा कि इस अभियान में देश के प्रदेश के गंगा भक्त हजारों की संख्या में शामिल होंगे और खासकर उत्तर काशी हिमालय क्षेत्र में रहने वाले कुछ वो लोग शामिल होंगे जिन्होंने हिमालय क्षेत्र में श्वेत क्रांति का आंदोलन चलाया है। कार्यक्रम पूर्ण रूप से अराजनैतिक है जिसमें सभी लोग शामिल हो सकते हैं और यह अभियान देश में गंगा के सभी 5 राज्यों में निरंतर चलाया जाएगा।

जो पूर्ण रूप से स्वदेशी है। इसलिए गाय और गंगा का संरक्षण करना सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि गंगा की स्वच्छता अविरलता और निर्मलता के लिए मोदी सरकार ने 2014 में गंगा मंत्रालय बनाए जिसकी मंत्री मैं स्वयं रही और गंगा की स्वच्छता के लिए दीर्घकालीन ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया गया और इस पर कार्य भी करना जारी किए गए। लेकिन बीच में कोरोना महामारी के कारण काम प्रभावित हुए हैं और देश के अंदर बार-बार किसी न किसी राज्य में चुनाव होने के कारण देश के विकास में और गंगा के कार्य में रुकावट पैदा हो जाती है इसलिए देश के अंदर वन नेशन वन इलेक्शन की आवश्यकता है और वन नेशन वन इलेक्शन दृढ़ इच्छा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू होगा और हमें पूरा विश्वास है कि जिस तरह श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण और धारा 370 हटाकर अखंड भारत राष्ट्र का निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त किया है उसी तरह मां गंगा की स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्य भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा होगा।

पत्रकार वार्ता में महापौर गणेश केसरवानी, भाजपा नेता योगेश शुक्ला एवं विक्रम सिंह पटेल शामिल रहे और संचालन राजेश केसरवानी ने किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad