Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

13 साल से अजेय भारत... ऑस्ट्रेलिया में फिर जीती टी20 आई सीरीज

sv news


बारिश ने फेरा कंगारुओं के अरमानों पर पानी

नई दिल्ली। ब्रिस्बेन में रोमांचक क्लाइमेक्स का इंतजार कर रहे फैंस का दिल टूट गया। बारिश चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां और आखिरी टी20प् मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। ब्रिस्बेन में हुई तेज बारिश के चलते 4.5 ओवर की ही मैच हो सका। इस तरह से भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया है।

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत तेज शुरुआत की। गिल और अभिषेक ने महज 29 गेंद पर 52 रन की साझेदारी की। अभिषेक ने 13 गेंद पर नाबाद 23 रन और गिल ने 16 गेंद पर नाबाद 29 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया में टी20 आई सीरीज में भारत का प्रदर्शन-

2007-08- ऑस्ट्रेलिया (1-0) (1 मैच)

2011-12- ड्रॉ (1-1)

2015-16 -भारत जीता (3-0) (3 मैच)

2018-19- ड्रॉ (1-1) (3 मैच)

2020-21 भारत (2-1) (3 मैच)

2025- भारत (2-1) (5 मैच)

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास

इस मैच में अभिषेक ने एक खास उपलब्धि हासिल की। वह टी20प् में सबसे तेज 1000 रन (गेंद के हिसाब से) बनाने वाले खिलाड़ी बने। मैच में 4.5 ओवर ही फेंके जा सके। इसके बाद बारिश आ गई। बीच में बारिश रुकी भी लेकिन खराब मौसम और लाइट की वह से मैच आगे नहीं बढ़ सका और मैच को रद्द कर दिया।

अभिषेक बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट 

पूरे टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक रन बनाए। अभिषेक ने कुल 163 रन बनाए। दूसरे नंबर पर शुभमन गिल रहे। उन्होंने 132 रन बनाए। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड रहे। उन्होंने 89 रन बनाए। हालांकि, वह तीन ही टी20प् मैच का हिस्सा रहे थे। अभिषेक को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला।

भारत का अजेय अभियान जारी

2-1 से सीरीज जीतने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना दबदबा कायम रखा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले पांच टी20प् सीरीज में तीन जीते हैं और 2 ड्रॉ करवाई है। साल 2011-12 से भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कोई भी टी20प् सीरीज नहीं गंवाई है। यानी ऑस्ट्रेलिया में भारत का अजेय अभिया जारी है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad