प्रयागराज (राजेश सिंह)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रयागराज में भी लोगों ने टीम की इस ऐतिहासिक जीत का जमकर जश्न मनाया। जैसे ही टीम इंडिया ने रविवार को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया, वैसे ही प्रयागराज की सड़कों पर लोगों का हुजूम टूट पड़ा, आसमानों में चारो तरफ आतिशबाजी की चमक लोगों के जोश का शोर चारों तरफ सुनाई देने लगा।
लोग हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर आए और जमकर आतिशबाजी की। चारों ओर “भारत माता की जय” और “इंडिया-इंडिया” के नारों से शहर गूंज उठा। जगह-जगह ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग हर चौराहों पर थिरकते नजर आए। युवाओं से लेकर बच्चों तक, हर कोई जीत का जश्न मनानें सड़कों पर उतर आए।
शहर के प्रमुख चौराहे जैसे सुभाष चौराहा, लोकनाथ, चौक, तेलियरगंज अदि सड़कों और गलियों में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर इस जीत की बधाई दी। आतिशबाज़ी से पूरा आसमान जगमगा उठा। यह नज़ारा देश की बेटियों के लिए गर्व और सम्मान के लिए रहा, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर इतिहास रच दिया।
भारतीय महिला टीम की इस जीत ने न सिर्फ खेल जगत में नई ऊँचाई हासिल की है, बल्कि देश के हर नागरिक के दिल में गर्व की भावना जगा दी है। प्रयागराज में मनाया गया यह उत्सव इस बात का प्रमाण है कि भारत की बेटियों ने पूरे देश को एक साथ खुशी में झूमने पर मजबूर कर दिया है।
