Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

मेजा में आभूषण व्यवसायी से लूट का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार, लूटे गए आभूषण और नकदी बरामद

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। एसओजी यमुनानगर जोन और थाना मेजा की संयुक्त पुलिस टीम ने एक आभूषण व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए माल की बिक्री से प्राप्त नकदी और कुछ आभूषण बरामद किए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभिषेक पाल पुत्र अमर बहादुर पाल निवासी भुस्का, मेजा और अजय भारतीया पुत्र संतोष भारतीया निवासी उरुवा, मेजा के रूप में हुई है। इन्हें शनिवार को बोलन तिराहे पुलिया के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के माल की बिक्री से प्राप्त 15,200 रुपये नकद, एक जोड़ी सफेद धातु की पायल, दो सफेद धातु की चेन और चार जोड़ी सफेद धातु की बिछिया बरामद की है।
यह घटना 17 जुलाई को हुई थी। वादी राज सेठ पुत्र दीनानाथ सेठ निवासी सिरसा बाजार, मेजा ने तहरीर दी थी कि जब वे अपनी दुकान से घर जा रहे थे, तो बरसैता गांव के पास अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों ने उन्हें रोककर मारपीट की। लुटेरे उनकी मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखा काले रंग का बैग, जिसमें सोने और चांदी के आभूषण थे, लूटकर फरार हो गए थे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर योजना बनाई थी। उन्होंने सोनार राज सेठ को बरसैता गांव के पास बाइक से ओवरटेक कर रोका, उनकी बाइक की चाबी छीन ली और डिग्गी में रखा काले रंग का बैग लेकर भाग गए थे।
इस गिरफ्तारी और बरामदगी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में एसओजी यमुनानगर जोन से उपनिरीक्षक नवीन कुमार सिंह (प्रभारी), कांस्टेबल रंजीत यादव, दीपक सिंह, सिद्धेश्वर पाण्डेय, लकी यादव, अजय सिंह, मनोज कुमार यादव, शशिकांत शामिल थे। थाना मेजा पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव, कांस्टेबल ऋषभ सिंह, राजेन्द्र यादव, राकेश पाल, सौरभ, प्रभु नारायण पाण्डेय और सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन से उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव (प्रभारी) और कांस्टेबल अजय सिंह शामिल थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad