प्रयागराज (राजेश सिंह)। कौड़िहार ब्लॉक के ककरा गांव में राशन वितरण में अनियमितता के आरोप के बाद एक कोटेदार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। यह कार्रवाई सोरांव के एसडीएम ज्ञानेंद्र नाथ के निर्देश पर जांच के बाद की गई। मई माह में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान राशन कार्ड धारकों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।
ककरा गांव में सरकारी राशन की दुकान का संचालन करन सिंह यादव कर रहे थे। मई में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में गांव के कई राशन कार्ड धारकों ने उन पर राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाया था। शिकायत मिलने के बाद आपूर्ति निरीक्षक और अन्य अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की।
जांच के दौरान बृजेश कुमार यादव, सुशील कुमार, विवेक कुमार, अमृत लाल, राजनाथ, ज्ञान पटेल, प्रदीप यादव, राज कुमारी, शाहिदा, रेशमा बानो, शीबा, मरियम बानो, सतीना, सकरही, हदीकुनिशां और सुनीता सहित कई ग्रामीणों ने कोटेदार पर अनियमितता के आरोप लगाए।
एसडीएम सोरांव ज्ञानेंद्र नाथ ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कौड़िहार ब्लॉक के ककरा गांव के कोटेदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
