प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में पेंशनरों के लिए जीवित प्रमाणपत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। अभियान के पहले दिन कलेक्ट्रेट स्थित जिला कोषागार में कुल 590 पेंशनरों ने अपने प्रमाणपत्र ऑफलाइन जमा किए, जबकि ऑनलाइन माध्यम से सिर्फ 14 पेंशनरों ने उमंग पोर्टल का उपयोग किया।
पहले ही दिन पूर्व विधायक राधेश्याम भारती ने भी कोषागार पहुंचकर अपना प्रमाणपत्र जमा किया। हालांकि, ऑनलाइन प्रक्रिया में कई लोगों को सर्वर जाम और ओटीपी न आने जैसी तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मुख्य कोषाधिकारी प्रत्यूष कुमार और अधिकारी मधुलिका सिंह ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की समय सीमा केवल नवंबर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे साल में किसी भी समय एक बार पूरा किया जा सकता है।
पेंशनरों की सुविधा के लिए कोषागार में आठ काउंटर लगाए गए हैं। दिव्यांग और अशक्त पेंशनरों के लिए अलग काउंटर बनाया गया है। इसके अलावा राजस्व, श्रम, पुलिस, परिवहन, पंचायती राज, सिंचाई और लोक सेवा आयोग के पेंशनरों के लिए विभागवार काउंटरों की व्यवस्था की गई है।
कई पेंशनरों ने बताया कि इस बार की व्यवस्था पिछले सालों की तुलना में बेहतर है। सुव्यवस्थित काउंटर और समय पर सहायता मिलने से उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा और प्रक्रिया आसानी से पूरी हुई।