Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

‘हे भगवान, क्या पागलपन है!’ जिस ब्राजीली मॉडल की फोटोज 22 वोटर कार्ड पर, आई प्रतिक्रिया

sv news


नई दिल्ली। एक तस्वीर जो कभी ब्राजील में मॉडलिंग शूट के दौरान खींची गई थी, आज हरियाणा की राजनीति के केंद्र में है। राहुल गांधी के सीमा-स्वीटी आरोप से सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है, और उस तस्वीर की असली मालिक लारिसा अब पूछ रही हैं, भारत में मेरा चेहरा वोटर लिस्ट में कैसे पहुंच गया?

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हरियाणा में वोट चोरी के आरोप ने गुरुवार को एक अनोखा मोड़ ले लिया, इसकी गूंज सीधे ब्राजील तक पहुंची है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला की तस्वीर दिखाकर दावा किया कि यही चेहरा हरियाणा की मतदाता सूची में 22 बार अलग-अलग नामों से इस्तेमाल हुआ है, कहीं सीमा, कहीं स्वीटी, तो कहीं श्सरस्वतीश् के नाम से।

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा, श्ये महिला कौन है? कहां की है? लेकिन हरियाणा में 22 बार वोट डालती है, वो भी 10 अलग-अलग बूथों पर।श् उन्होंने इसे सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन करार देते हुए कहा कि यही सबूत है कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई।

उन्होंने यह भी बताया कि ये तस्वीर इंटरनेट पर ब्राजील के फोटोग्राफर माथियूस फेरेरो के पेज से ली गई है। गूगल पर खोज करने पर पता चलता है कि फेरेरो फैशन और पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए मशहूर हैं, और उनकी कई तस्वीरें अनस्पलैश नाम की वेबसाइट पर मौजूद हैं।

इसके कुछ घंटे बाद ही, एक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि वो तस्वीर उनकी है, जब वह करीब 20 साल की थीं। बता दें कि रिवर्स इमेज सर्च से पता चला कि यह महिला लारिसा नेरी हैं, जो ब्राजील में रहती हैं। लारिसा ने वीडियो में मजाकिया लहजे में कहा, श्दोस्तों, सुनो गॉसिप! वो लोग मेरी पुरानी फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं उस वक्त 18-20 साल की थी। अब मेरी उस फोटो को किसी चुनाव में, किसी वोटिंग में भारत में इस्तेमाल किया जा रहा है, और मुझे एक भारतीय महिला दिखाया जा रहा है!श् लेकिन उनकी मुस्कुराहट के पीछे हैरानी भी झलक रही थी। उन्होंने आगे कहा, श्हे भगवान, ये क्या हो रहा है! क्या पागलपन है ये, किस दुनिया में जी रहे हैं हम!

लारिसा ने बताया कि जब से यह विवाद फैला है, उन्हें लगातार पत्रकारों के फोन आने लगे हैं। उन्होंने कहा, एक रिपोर्टर ने तो उस सैलून में फोन कर दिया जहां मैं काम करती हूं। फिर मेरे इंस्टाग्राम पर कॉल करने लगा। उन्होंने बताया कि एक दोस्त ने दूसरे शहर से उन्हें वही तस्वीर भेजी, और तभी उन्हें पता चला कि उनकी तस्वीर भारत के एक चुनावी विवाद में फंस गई है।

जानकारी के मुताबिक, लारिसा की यह फोटो ब्राजीलियन फोटोग्राफर माथियूस फेरेरो ने क्लिक की थी। यह फोटो कई साल पहले फ्री-यूज वेबसाइट पर डाली गई थी, जिससे कोई भी डाउनलोड कर सकता है। अब वही तस्वीर हरियाणा की मतदाता सूची में कथित तौर पर दर्ज मिली है। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के बयान और लारिसा की प्रतिक्रिया दोनों ही वायरल हो चुके हैं।


إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad