Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

पीडीए ने 50 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की, प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर

sv news


प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने शुक्रवार, 7 नवंबर को अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जोन-5 और जोन-6 के विभिन्न इलाकों में 50 बीघे से अधिक क्षेत्रफल में फैली अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई जोनल अधिकारी कुलदीप चौहान और संजीव कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में हुई।

जोनल अधिकारी कुलदीप चौहान के नेतृत्व में जोन-5 क्षेत्र के झूसी, गौजा नसीरापुर, अंदावा, बरियारपुर, गोतवा, वरियारी, गोटावा, गनिकापुर, राम नगरी सहसों और गहरौड़ा गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग तोड़ी गई। इस दौरान लगभग 45 बीघे भूमि पर फैली अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। इसमें मोहम्मद अकरम, अखंड प्रताप सिंह, संजय मिश्रा, चंद्रभान यादव, अरुणेन्द्र यादव उर्फ डब्बू यादव, सूरज कुमार यादव, जिपा लाल यादव, अरविंद लाल, भीम सिंह, रितविक मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह, रजनीश तिवारी और चिरौजी लाल गुप्ता सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं।

पीडीए अधिकारियों के अनुसार, इन सभी लोगों द्वारा बिना किसी स्वीकृति के कृषि भूमि को काटकर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी। मौके पर बुलडोजर का इस्तेमाल कर सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

वहीं, जोन-6 के अंतर्गत, जोनल अधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में लेहरा और बहमलपुर (फाफामऊ क्षेत्र) में भी कार्रवाई हुई। यहां लगभग 9 बीघे भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई में मुलायम यादव, ज्ञान चंद्र पटेल और मोनू यादव द्वारा विकसित अवैध कॉलोनियों को पूरी तरह गिरा दिया गया।

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान पीडीए की प्रवर्तन टीम, क्षेत्रीय अवर अभियंता, सुपरवाइजर और स्थानीय थाना पुलिस बल मौजूद रहे। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी प्रकार की अवैध प्लॉटिंग, निर्माण या कॉलोनी को बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad