प्रयागराज (राजेश सिंह)। करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में फरार पटाखा कारोबारी कादिर ने कोर्ट में शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस को चकमा देकर कादिर कोर्ट नंबर नौ में हाजिर हो गया। उसके खिलाफ अदालत ने वारंट जारी किया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए इसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन राहत न मिलने पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का यह आरोपी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। देश की शीर्ष अदालत ने भी अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद इसने कोर्ट में समर्पण कर दिया। पटाखा कारोबारी के खिलाफ शाहगंज थाना समेत कई थानों में रुपये दोगुना करने का लालच देकर रकम हड़पने का मुकदमा दर्ज है।
