प्रयागराज (राजेश सिंह)। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू कुमार बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने माघ मेले में विद्युत विभाग के कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कार्य को समय से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाएगा। इसमें किसी को कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मेला प्रशासन ने जो खाका तैयार किया है विद्युत विभाग उसके हिसाब से कार्य कर रहा है। मैन पॉवर और मैटेरियल की कोई कमी नहीं है। दिन रात कार्य करके कार्य को समय से पूर्ण किया जाएगा।
