Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज पीडीए काश्तकारों से खरीदेगा जमीन

sv news


किसानों को मिलेगा सर्किल रेट से दोगुना दाम

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण एक बार फिर लैंड बैंक बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य गरीब और आम लोगों के लिए सस्ती और पर्याप्त आवासीय योजनाएं विकसित करना है। इस पहल के तहत, च्क्। सीधे काश्तकारों से जमीन खरीदेगा, जिससे आवास विकास की प्रक्रिया में तेजी आएगी और शहर के विस्तार के साथ बढ़ती आबादी को बेहतर आवास सुविधाएं मिल सकेंगी।

यह नई लैंड बैंक योजना फाफामऊ, मरियाडी, रसूलपुर, नैनी, झूंसी सहित शहर के कई प्रमुख इलाकों में लागू होगी। इस प्रस्ताव में काश्तकारों को उनकी जमीन के सर्किल रेट से दोगुनी कीमत देने की तैयारी है, जिसे जमीन मालिकों के लिए काफी आकर्षक माना जा रहा है। यह योजना लगभग तीस वर्षों के बाद फिर से शुरू की जा रही है; पीडीए ने पहले भी इसी तरह जमीन खरीदकर कई आवासीय कॉलोनियां और अपार्टमेंट विकसित किए थे।

च्क्। उपाध्यक्ष ऋषिराज ने बताया कि काश्तकारों से सीधे जमीन खरीदने के संबंध में बातचीत जारी है। सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। शुरुआती चरण में एक हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में जमीन खरीदने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे न केवल आवासीय योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शहर के समग्र विकास में भी सहायता मिलेगी।

इस प्रयास का लक्ष्य केवल शहर के बढ़ते विस्तार के लिए आवास विकसित करना नहीं है, बल्कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को भी अपना घर उपलब्ध कराना है। प्राधिकरण को पिछली आवासीय कॉलोनियों के विकास के बाद से जमीन की कमी का अनुभव हुआ है, जिसके कारण यह नई पहल की जा रही है।

इस योजना से स्थानीय काश्तकारों को उनकी जमीन का उचित मूल्य मिलेगा, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होगा। साथ ही, शहरवासियों को बेहतर और सुलभ आवासीय विकल्प उपलब्ध हो सकेंगे, जो उनकी जीवनशैली को बेहतर बनाएंगे। आगामी महीनों में जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है, जिससे प्रयागराज में आवास विकास को एक नई दिशा मिलेगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad