Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: शार्ट सर्किट से आभूषण एवं कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, फायरबिग्रेड ने घंटों मशक्कत कर बुझाया

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के थरवई थाना क्षेत्र के पंडिला बाजार में शुक्रवार सुबह आभूषण एवं कपड़ों की दुकान में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आग सुबह लगभग 7:30 बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। 
बताया जाता है कि पंडिला बाजार में शिवजी केसरवानी पुत्र महारानी दीन केसरवानी परिवार समेत 40 नंबर गोमती स्थित मकान पर रहते हैं। उनकी पंडिला बाजार में आभूषण एवं कपड़े की दुकान है। गुरुवार रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने दुकान से धुआं उठता देखा। इसकी जानकारी उन्होंने दुकान मालिक शिवजी केसरवानी को दी। वह मौके पर पहुंचे और पुलिस व फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। इसके साथ ही सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पंडिला से भी पानी का टैंकर और जवान मौके पर पहुंचे। 
स्थानीय लोगों की मदद से मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया गया। हालांकि, तब तक दुकान में रखे कीमती आभूषण, कपड़े व अन्य सामान पूरी तरह जल चुके थे। शिवजी केसरवानी के अनुसार करीब 10 लाख रुपये का आभूषण और कपड़ा जलकर राख हो गया। थरवई पुलिस के साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंचे।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज चन्द्रमोहन शर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना पर तत्काल बिना समय गंवाए पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और फायरकर्मियों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad