Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

श्रद्धालुओं को प्वाइंट टू प्वाइंट मोबिलिटी उपलब्ध करायेंः मण्डलायुक्त

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेला 2026 में आने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र पहुंचने हेतु कम से कम पदयात्रा करनी पड़े यह सुनिश्चित करने के दृष्टिगत मंडलायुक्त सौम्य अग्रवाल तथा पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में पुलिस, परिवहन, मेला तथा जिला प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारियों के साथ ट्रैफिक मूवमेंट प्लान की

बैठक संपन्न हुई। 

इसमें मेला अवधि में परिवहन विभाग द्वारा संचालित होने वाली बसों के रूट प्लान पर चर्चा करते हुए नवाचार के रूप में माघ मेले 2026 में श्रद्धालुओं को प्वाइंट टू प्वाइंट मोबिलिटी उपलब्ध कराने के निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा दिए गए। इसके अंतर्गत श्रद्धालुओं को जनपद के विभिन्न पिकअप प्वाइंट से मेला क्षेत्र की निकटतम पार्किंग तक पहुंचाने हेतु टू व्हीलर्स की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

मेला प्रशासन टेंडर के माध्यम से ओला, ऊबर एवं रैपिडो जैसी कंपनियों को आबद्ध करते हुए उनसे किलोमीटर के आधार पर किराया चार्ट बनवाएगा। सभी आबद्ध ड्राइवर्स के लिए निर्धारित रूट पर ही टू व्हीलर चलाना तथा तय किराए संबंधित बनाये गये नियमों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। अनुपालन सख्ती से कराया जा सके इसके दृष्टिगत कम्पनियों को उनके द्वारा आबद्ध किए गए ड्राइवर्स की संख्या एवं विवरण प्रशासन को देना होगा। टू व्हीलर्स के रूट चार्ट बनाने हेतु पुलिस, परिवहन एवं रेलवे के अधिकारियों की समिति गठित की जाएगी। यह सुविधा 1 जनवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 के बीच सिर्फ नॉन पीक डेज पर उपलब्ध रहेगी।

 शटल बसेस के संबंध में परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि मेला अवधी के लिए 75 ईवी एवं 200 डीजल बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। नॉन पीक डेस पर सिर्फ ईवी बसों को अथवा पीक डेस पर सभी बसों को चलाने की योजना है। संबंधित अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि भीड़ को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों को मेला क्षेत्र की निकटतम पार्किंग तक जोड़ने हेतु बनाये गये विभिन्न रूट प्लान के बारे में भी जानकारी दी जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि बसों को जी टी जवाहर एवं अन्य सेंसिटिव स्थानों पर जहां पर जाम लगने की संभावना अधिक है वहाँ पर न लाया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी मनीष वर्मा एडिशनल कमिश्नर पुलिस डॉ अजयपाल शर्मा, मेला अधिकारी ऋषिराज, नगर आयुक्त सेलम साई तेजा तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad