Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

15.67 लाख के गबन में दोषी डाककर्मियों से होगी वसूली

sv news


प्रयागराज में सात साल पहले मृत पूर्व ज्वाइंट रजिस्ट्रार के खाते से निकाली गई थी रकम

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व ज्वाइंट रजिस्ट्रार अशोक कुमार वर्मा के पोस्ट ऑफिस खाते से 15.70 लाख रुपये के गबन की जांच अब तेज हो गई है। विभागीय जांच में निलंबित चारों पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों पर वसूली की तलवार लटक रही है। अगर जांच में उनकी संलिप्तता साबित होती है, तो उनसे पूरी रकम की वसूली की जाएगी।

ऐसे खुला था गबन का मामला

यह मामला तब सामने आया था जब अशोक कुमार वर्मा की पत्नी मधुबाला श्रीवास्तव अपने पति के खाते की रकम निकालने उत्तराधिकार प्रमाणपत्र लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट पोस्ट ऑफिस शाखा पहुंचीं। उनका आरोप है कि पासबुक एंट्री कराने पर उन्हें पता चला कि खाते से 15 लाख से ज्यादा रुपये पहले ही निकाले जा चुके हैं। खाते से 2024 और 2025 के बीच लाखों की निकासी हुई थी, जबकि खाते में किसी भी नामिनी का नाम दर्ज नहीं था।

प्रारंभिक जांच में मिलीं गंभीर अनियमितताएं

पोस्ट ऑफिस प्रशासन की शुरुआती जांच में सामने आया कि खाते से निकासी के दौरान केवाईसी अपडेट और सत्यापन प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं की गईं। इसी आधार पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

चार कर्मचारी निलंबित, अब जांच में वसूली पर विचार

प्रारंभिक जांच रिपोर्ट की प्रारंभिक पड़ताल में उप डाकपाल संतोष कुमार राम, मनोज यादव, डाक सहायक विधान चंद्र ठाकुर और मनीष कुमार की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। चारों को निलंबित किया जा चुका है। विभागीय जांच फिलहाल जारी है।एक अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ये कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनसे पूरी 15.67 लाख रुपये की रकम वसूली जाएगी।

परिजनों की मांग, ब्याज सहित मिले रकम और हो सख्त कार्रवाई

दिवंगत अधिकारी की पत्नी मधुबाला श्रीवास्तव ने विभाग से ब्याज सहित पूरी रकम लौटाने की मांग की है। उनका कहना है कि जिम्मेदार कर्मचारियों/अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad