Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

समाधान दिवस में पूर्ति निरीक्षक पर भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के गंभीर आरोप



कोटेदार संघ अध्यक्ष के साथ महिला कोटेदार ने भी लगाया रिश्वत और छेड़खानी का आरोप

मेजा प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार मेजा सभागार में शिकायतें सुनी जा रही थीं, इसी दौरान ग्राम पंचायत सोरांव पांती के कोटेदार संघ अध्यक्ष रविकांत शुक्ला ने पूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी फर्जी शिकायतें कराकर कोटेदारों से धनउगाही कर रहे हैं।

रविकांत शुक्ला ने बताया कि 26 जून 2025 को उनकी दुकान का निरीक्षण किया गया था। मौके पर मौजूद लाभार्थियों ने खाद्यान्न वितरण को सही बताया, परंतु निरीक्षक बाद में प्रधान के घर जाकर मनगढ़ंत बयान दर्ज कर लिए। इसके बाद 14 अगस्त 2025 को उनसे रूपये 80,000 की मांग की गई। भयवश उन्होंने  रूपये 74,000 दे भी दिए, फिर भी कोटा सस्पेंड कर दिया गया। बाद में जांच में वह निर्दाेष पाए गए और कोटा बहाल हुआ।

रविकांत शुक्ला ने कहा कि पूर्ति निरीक्षक अब भी धमकी दे रहे हैं कि दोबारा सस्पेंड करवा देंगे, और क्षेत्र के 8-10 अन्य कोटेदारों से भी धन की मांग की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से भ्रष्ट अधिकारी के विरुद्ध विभागीय जांच व कार्रवाई की मांग की है।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत डोहरिया की पूर्व कोटेदार सीमा देवी पत्नी देवीकांत गौड़ ने भी पूर्ति निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उनसे बार-बार पैसों की मांग की जा रही है। उन्होंने पहले ही रूपये 17,000 दे दिए थे, फिर भी अधिकारी लगातार दबाव बना रहे हैं।

सीमा देवी का आरोप है कि पूर्ति निरीक्षक उन्हें अकेले में बुलाकर छेड़खानी करता है और रात में फोन कर मिलने का दबाव डालता है। परेशान होकर उन्होंने जिलाधिकारी प्रयागराज को लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

कोटेदार संघ अध्यक्ष और महिला कोटेदार दोनों ने संयुक्त रूप से मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट और उत्पीड़क अधिकारी को तत्काल हटाकर विभागीय जांच व कठोर कार्रवाई की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad