निफ्टी 41 अंक की तेजी के साथ 25,763 पर आया; फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में तेजी
मुंबई। शेयर बाजार में आज यानी 3 नवंबर को फ्लैट कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स 39 अंक गिरकर 84,000 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 41 अंक की मामूली तेजी रही। ये 25,763 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर में तेजी और 10 में गिरावट रही। सरकारी बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। वहीं आईटी और एफएमसीजी शेयर्स में बिकवाली रही।
ग्लोबल मार्केट में तेजी
एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 2.78ः ऊपर 4,221 पर बंद हुआ है, वहीं जापान का निक्केई इंडेक्स आज बंद है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.97ः चढ़कर 26,158 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.55ः ऊपर 3,976 पर बंद हुआ। 31 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.086ः चढ़कर 47,562 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.61ः और 500 0.26ः चढ़कर बंद हुए।
31 अक्टूबर को एफआईआई ने 6,728 करोड़ के शेयर्स बेचे
अक्टूबर महीने में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स यानी ने 14,610 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने 35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 65,343.59 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
पिछले हफ्ते बाजार में रही थी गिरावट
हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार, 31 अक्टूबर को सेंसेक्स 465 अंक गिरकर 83,938 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 155 अंक की गिरावट रही, ये 25,722 पर क्लोज हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान बाजार में 800 अंकों का उतार-चढ़ाव रहा।
