वाराणसी। बनारस से खजुराहो जाने वाली आठ कोच की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आठ नवंबर को बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ से रवाना होगी। बनारस से खजुराहो जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ नवंबर की सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन के रैक रविवार देर शाम बनारस स्टेशन पहुंच गए। आठ कोच वाली ये वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस से खजुराहो की 442 किलोमीटर की दूरी आठ घंटे में तय करेगी।
बनारस रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली ये ट्रेन बृहस्पतिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय काशी दौरे पर सात नवंबर की शाम को ही बनारस पहुंच जाएंगे। आठ नवंबर को सुबह आठ बजे बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। आम दिनों में यात्रियों के लिए इसका संचालन सुबह पांच बजे बनारस रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। यह ट्रेन सुबह पांच बजे चलेगी और दोपहर 1रू10 बजे खजुराहो पहुंचेगी। रविवार को दिल्ली से पहुंची इस ट्रेन को सजाने-संवारने का काम शुरू हो गया है।
बनारस स्टेशन पहुंचे एजीएम, तैयारियों का लिया जायजा
पूर्वाेत्तर रेलवे के एजीएम विनोद कुमार शुक्ला रविवार की सुबह बनारस रेलवे स्टेशन पहुंच गए। यहां उन्होंने डीआरएम आशीष कुमार जैन सहित अन्य अधिकारियों के साथ पहले स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली।
एजीएम ने आठ नंबर प्लेटफॉर्म पर सभी तैयारियां समय से पूरी करने को कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी प्लेटफॉर्म से इस ट्रेन को रवाना करेंगे। अधिकारियों के साथ बैठक में एजीएम ने यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ यह भी कहा कि उद्घाटन समारोह वाले दिन किसी यात्री को कोई असुविधा न हो।
डीएम-कमिश्नर ने बनारस स्टेशन पर देखी व्यवस्था
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार की दोपहर में बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचकर नई वंदे भारत एक्सप्रेस के आठ अक्तूबर को होने वाले उद्घाटन समारोह की व्यवस्थाओं को देखा। यहां उन्होंने पूर्वाेत्तर रेलवे के डीआरएम आशीष जैन से बातचीत कर रेलवे की ओर से की गई तैयारियों की जानकारी ली। इसके बाद आठ नंबर प्लेटफार्म का निरीक्षण भी किया। साथ ही स्टेशन निदेशक कार्यालय के बगल में बने विशिष्ट कक्ष को भी देखा। इसके बाद प्लेटफार्म नंबर आठ के बाहर आकर सर्कुलेटिंग एरिया और बाहर खड़ी होने वाली गाड़ियों सहित अन्य स्थानों को भी देखा। इस दौरान डीएम, पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था और यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न होने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के पूर्व सदस्य प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय का कहना है कि आठ नवंबर शनिवार का दिन है। मृगशिरा नक्षत्र है। अंक विद्या के अनुसार आठ नंबर शनिदेव का नंबर माना जाता है। ऐसा कहा गया है कि स्थाप्त्यम समाप्त्यम शनि भौमवारे। इसका अर्थ यह है कि कोई नया काम शुरू करना हो तो शनिवार को किया जाना शुभ होता है और समापन मंगलवार को होना। इसी दिन गणेश चतुर्थी भी है, काशी में अष्ट विनायक भी है। उस दिन शिवयोग भी है और यह आयोजन शिव की नगरी में हो रहा है तो और भी सुखद संयोग है।
किस स्टेशन पर कब पहुंचेगी ट्रेन
बनारस रेलवे स्टेशन 5.25 बजे
वाराणसी रेलवे स्टेशन 5.35- 5.40
विंध्याचल 6.55- 6.57
प्रयागराज छिवकी 8.00- 8.05
चित्रकुट धाम 10.05- 10.07
बांदा 11.08- 11.10
महोबा 12.08- 12.10
खजुराहो 1.10
खजुराहों से बनारस रेलवे स्टेशन
खजुराहो अपराह्न 3.20 बजे
महोबा 4.10- 4.20 बजे
बांदा 5.13- 5.15 बजे
चित्रकुट धाम 6.13- 6.15 बजे
प्रयागराज छिवकी रात 8.20- 8.25 बजे
विंध्याचल 9.10- 9.12 बजे
वाराणसी 10.45- 10.50 बजे
बनारस 11 बजे रात