सपा प्रदेश सचिव ने एसडीएम मेजा से की शासन को रिपोर्ट भेजकर मुआवजा की मांग
मेजा, प्रयागराज (श्रीकांत यादव)। बेमौसम हुई बारिश से किसानों को खासा नुकसान हुआ है। इस संबंध में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने उप जिलाधिकारी मेजा से दूरभाष पर बात कर किसानों को हुए नुकसान के बारे में चर्चा की और रिपोर्ट तैयार कराकर शासन को भेजकर मुआवजा देने की मांग की। एसडीम ने किसानों को हुए नुकसान का आकलन कराकर शासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया है। सपा नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करे। बिना मौसम हुई बारिश से धान, ज्वार, बाजरा आदि फसलों को नुकसान पहुंचा है। धान की कटाई का समय चल रहा है ऐसे में बारिश से किसानों की उम्मीद पर पानी फिर गया है। फसल घर पहुंचने की बजाय खेतों में ही खराब हो गई। सपा प्रदेश सचिव ने क्षेत्र के अनेकों गांवों में फसलों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
