Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

पीवी सिंधू को परेशान करने वाली महान बैडमिंटन खिलाड़ी ने लिया संन्यास

sv news

 नई दिल्ली। बैडमिंटन की दुनिया की बेहतरीन महिला खिलाड़ियों में से एक ताई त्जू-यिंग ने शनिवार को संन्यास का एलान कर दिया। ताई त्जू वो नाम हैं जिसने कोर्ट पर हर स्ट्रोक के साथ आगे की तरफ कदम बढ़ाए और महान खिलाड़ियों में नाम लिखवाने के बाद इस खेल को अलविदा कह दिया। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता ताई के सन्यास की घोषणा के साथ ही एक ऐसा युग खत्म हुआ जिसे प्रशंसक हमेशा याद करेंगे।

31 वर्षीय यह शटलर अपनी कलाई की जादूगरी, अद्भुत फुर्ती और रचनात्मक खेल शैली के लिए जानी जाती थीं। उस खिलाड़ी ने लगातार बनी रहने वाली चोटों को अपने संन्यास का कारण बताया। उनका आखिरी बीडब्ल्यूएफ खिताब 2024 के इंडिया ओपन में आया था। ताई ने अपना इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिख संन्यास की जानकारी दी।

इंस्टाग्राम पोस्ट में भावनात्मक शब्दों में लिखा, ष्एक खूबसूरत अध्याय अब समाप्त हो गया है। धन्यवाद बैडमिंटन, उन सब चीजों के लिए जो तुमने मुझे दीं। आखिरकार, मेरी चोटों ने मुझे कोर्ट छोड़ने पर मजबूर कर ही दिया। मैं अपने करियर को उस तरह खत्म नहीं कर पाई जैसा मैंने सोचा था, और इसे स्वीकार करने में मुझे वक्त लगा। श्टीटीवाई युगश् अब समाप्त हो गया है, लेकिन मैं उम्मीद करती हूं कि टीटीवाई की भावना हमेशा आपके साथ रहे।

साउथ ताइवान के काओशुंग शहर में जन्मीं पूर्व विश्व नंबर-1 ताई पिछले साल से चोटों से जूझ रही थीं और अंतरराष्ट्रीय सर्किट से दूर थीं। दो बार की विश्व चौम्पियनशिप पदक विजेता इस खिलाड़ी ने कहा कि अब वह वर्षों की भागदौड़ और मेहनत के बाद मिलने वाली शांति को गले लगाना चाहती हैं।

उन्होंने लिखा, मैंने अभी यह तय नहीं किया है कि आगे क्या करूंगी, लेकिन फिलहाल मैं बिना अलार्म घड़ी वाले जीवन का आनंद लेने जा रही हूं।

सिंधू ने की तारीफ

उनके संन्यास पर बैडमिंटन जगत से प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। सबसे भावनात्मक विदाई उनकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी. सिंधू की ओर से आई जिन्होंने ताई के साथ पिछले एक दशक में कई यादगार मुकाबले खेले।

सिंधु ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “15 सालों से भी ज्यादा समय तक तुम वो प्रतिद्वंद्वी रहीं जिसने मुझे हर बार मेरी सीमाओं तक धकेला। मेरे जीवन के दो सबसे अहम पदक-रियो 2016 का सिल्वर और 2019 विश्व चौम्पियनशिप का गोल्ड कृ तुम्हारे खिलाफ खेले गए उन लंबे, रोमांचक मैचों के बाद ही आए। रियो में हम प्री-क्वार्टर फाइनल में मिले थे, बेसल में क्वार्टर फाइनल में और दोनों बार मुझे अपनी पूरी ताकत झोंकनी पड़ी। फिर 2021 के सेमीफाइनल में तुमने मुझे हरा दिया और मुझे एशियाई खेलों का स्वर्ण जीतने से रोक दिया। मैं आज भी उस मैच को मुस्कुराते हुए याद करती हूं।ष्

सिंधु ने लिखा, मैं मानती हूं, मुझे तुम्हारे खिलाफ खेलना बिल्कुल आसान नहीं लगता था। तुम्हारी कलाई की चालें, छल, और जीनियस जैसी खेल शैली ने मुझे मेरी सीमाओं तक पहुंचाया। तुम्हारे खिलाफ खेलना ही मुझे एक बेहतर एथलीट बना गया। कोच बता सकते हैं कि हम तुम्हारे खिलाफ खेलने से पहले कितनी तैयारी करते थे। लेकिन प्रतिद्वंद्विता से परे हमने कुछ और भी खूबसूरत पाया और वो है एक गहरी दोस्ती, आपसी सम्मान और वो रिश्ता जो केवल वर्षों की उन लड़ाइयों से बनता है जिन्हें सिर्फ हम ही समझ सकते हैं। तुम्हें खेल से जाते देखना ऐसा लगता है जैसे मेरी अपनी यात्रा का एक हिस्सा खत्म हो गया हो। खेल तुम्हारे जादू को मिस करेगा, और मैं भी। अब एहसास हो रहा है कि हमारी पीढ़ी के खिलाड़ी धीरे-धीरे रिटायर हो रहे हैं और इसके लिए कोई भी तैयार नहीं होता।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad