प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में बुधवार को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के निजी सचिव राजेश सिंह सड़क हादसे का शिकार हो गए। नवाबगंज वाराणसी कानपुर हाईवे पर उनकी कार को पीछे से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी।
हादसे में राजेश सिंह की पत्नी सीमा सिंह और पुत्र व्योम कुमार सिंह घायल हुए। स्कॉर्पियो में सवार कानपुर सिटी में तैनात खनन अधिकारी पारसनाथ यादव भी चोटिल हुए। घायलों का इलाज कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
राजेश सिंह वर्तमान में मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के निजी सचिव के पद पर लखनऊ में तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह अपने गांव जैतपुर, थाना सरायइनायत से लखनऊ के लिए निकले थे। नवाबगंज टोल से करीब दो किलोमीटर आगे बड़े थे कि तभी एक जरूरी कॉल आ गई। इस पर गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर वह फोन पर बात करने लगे।
इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो ने उनकी बलेनो कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पीछे बैठे उनके बेटे व्योम कुमार सिंह और पत्नी सीमा सिंह गंभीर रूप से घायल हुए।
मदद मांगने पर बहस करने लगे स्कॉर्पियो सवार
उन्होंने बताया कि मदद मांगने पर स्कॉर्पियो चालक और उसके साथ मौजूद व्यक्ति उनसे बहस करने लगे। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
खनन अधिकारी वाराणसी से लौट रहे थे
टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो में सवार खनन अधिकारी पारसनाथ यादव मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले हैं और वर्तमान में कानपुर सिटी में तैनात हैं। स्कॉर्पियो के मालिक शिशुपाल सिंह, निवासी बुलंदशहर, ने बताया कि वह एक दिन पहले खनन अधिकारी को लेकर वाराणसी स्थित उनके निजी आवास गए थे, जहां पारिवारिक कार्यक्रम था।
बुधवार दोपहर वे बनारस से कानपुर लौट रहे थे। रास्ते में एक ट्रक ने उनकी स्कॉर्पियो को साइड से टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी बेकाबू हो गई और राजेश सिंह की कार से जा भिड़ी। इस हादसे में खनन अधिकारी पारसनाथ यादव भी घायल हुए। उनके माथे पर टांके लगाने पड़े और उपचार के बाद वे वाराणसी रवाना हो गए। शिशुपाल ने बताया कि स्कॉर्पियो खनन विभाग में लगी हुई थी।
पुलिस ने स्कॉर्पियो कब्जे में ली, मुकदमा दर्ज
नवाबगंज इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि राजेश सिंह द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वाहन के नंबर के आधार पर स्कॉर्पियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
