ससुराल पक्ष ने मानसिक बीमारी का दावा किया, मायके की शिकायत का इंतजार
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिवार की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। यह घटना रविवार सुबह सामने आई।
मृतक की पहचान 37 वर्षीय निर्मला के रूप में हुई है, जो मंगला प्रसाद की पत्नी थीं। उनकी शादी वर्ष 2001 में हुई थी और उनके दो बेटियां हैं, 15 वर्षीय श्वेता और 7 वर्षीय सेजल। उनके ससुर रमाशंकर के अनुसार, मंगला प्रसाद मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
ससुराल पक्ष ने बताया कि निर्मला पिछले कई महीनों से मानसिक रूप से बीमार थीं और उनका इलाज चल रहा था। रविवार सुबह जब परिवार के सदस्य सोकर उठे, तो निर्मला अपने कमरे में साड़ी के फंदे से लटकी मिलीं।
निर्मला के पति ने उन्हें फंदे से उतारा और पुलिस तथा मायके पक्ष को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्वरूपरानी अस्पताल स्थित मोर्चरी भेजा। डॉक्टरों ने निर्मला की मौत का कारण फांसी बताया। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया।
मांडा थाना इंस्पेक्टर के मुताबिक, मृतक के मायके पक्ष को सूचना दे दी गई है और उनसे तहरीर (शिकायत) मांगी गई है। मिलने वाली तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
