प्रयागराज (राजेश सिंह)। नवाबगंज थाना के मलाक बलऊ गांव के पास खारा, बीकानेर (राजस्थान) से 35 मीट्रिक टन दाल लादकर गाजीपुर जा रहे ट्रक में बृहस्पतिवार की देर रात शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। जिससे ट्रक में लदी 50 फीसदी दाल जलकर राख हो गई। नवाबगंज थाना के मलाक बलऊ गांव के पास खारा, बीकानेर (राजस्थान) से 35 मीट्रिक टन दाल लादकर गाजीपुर जा रहे ट्रक में बृहस्पतिवार की देर रात शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। जिससे ट्रक में लदी 50 फीसदी दाल जलकर राख हो गई। बताया जा रहा कि लाखों की कीमत की दाल गाजीपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर जानी थी लेकिन इससे पहले ही हादसा हो गया।
ट्रक चालक अजीम हुसैन निवासी बड़ोहर थाना थाना बभनी जनपद सोनभद्र 15 दिसंबर को एमबी एग्रो टच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की चना की दाल एसजी लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट खारा, बीकानेर से लादकर गाजीपुर के लिए रवाना हुआ था। ट्रक चालक बृहस्पतिवार की रात करीब एक बजे हंडिया-कानपुर हाईवे थाना नवाबगंज के मलाक बलऊ गांव के सामने पहुंचा। इसी दौरान शॉर्ट-सर्किट से ट्रक में आग लग गई।
धुआं उठता देख चालक ने ट्रक रोक दिया और मदद के लिए स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। लेकिन, जब तक अग्निशमन विभाग दमकल की गाड़ी लेकर पहुंचता पूरा ट्रक आग की लपटों से घिरा चुका था और दाल जलकर राख हो चुकी थी। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
ट्रक चालक ने बताया कि दाल आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचाई जानी थी। लदे माल का करीब 50 फीसदी खराब हिस्सा हो गया। ट्रक चालक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। घटना का संज्ञान में लेते हुए बची हुई दाल की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।