मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम लगा दिया ।
मैदनिया गांव निवासी अजीत कुमार निषाद (40) पुत्र स्वर्गीय प्यारे लाल सोमवार शाम लगभग सात बजे घर से सामान लेने के लिए पैदल सड़क पर निकले थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। अजीत कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय और प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच, घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर रखकर आवागमन बाधित कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने वाहनों को रोककर ग्रामीणों को समझाया। काफी प्रयासों के बाद जाम हटवाया जा सका।
दुर्घटना के बाद डंपर चालक बंधवा गांव के सामने सड़क पर डंपर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मेजा थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

