प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में परियोजना अधिकारी नेडा उपायुक्त स्वतः रोजगार, सहायक अभियंता जल निगम ग्रामीण, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को श्रेणी सुधार हेतु निर्देशित किया गया तथा अन्य अधिकारियों जिनका गत माह में ए श्रेणी प्राप्त था का पोर्टल पर वर्तमान प्रगति प्रदर्शित नहीं हो रही है को अपना श्रेणी सुधार हेतु अपेक्षित प्रगति ले जाने के निर्देश दिए गए।
