घने कोहरे के चलते हुआ हादसा, स्कूल जा रही थी हाईस्कूल की छात्रा
कौशाम्बी (राजेश सिंह)। जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र के बैरागीपुर के पास बृहस्पतिवार तड़के घने कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में 16 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। घर से विद्यालय जा रही सविता (16) पुत्री छोट्टन निषाद, निवासी घोघ का पूरा, महेवाघाट को एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। सविता टिकरा स्थित एक निजी विद्यालय में हाईस्कूल की छात्रा थी और रोज की तरह सुबह पढ़ने के लिए निकली थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान सड़क पर अचानक सामने आए डंपर की चपेट में छात्रा आ गई। हादसा इतना भीषण था कि सविता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक कुछ दूर पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर महेवाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास की तलाश के बाद डंपर को भवंसुरी गांव से बरामद कर लिया। हालांकि चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है। वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।इस हादसे के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है> वहीं क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
