Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

कड़ाके की ठंड में सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जले अलाव, जिम्मेदार मौन

SV News

बीजपुर, सोनभद्र (विजय कुमार सोनी)। क्षेत्र में दो दिन से घना कोहरा छाए रहने के कारण शीतलहर में इजाफा हो गया है।जिम्मेदारों की तरफ से बस अड्डे सहित भिड़ भाड़ वाली जगह अलाव की ब्यवस्था नदारत है।ग्राम प्रधानों से बात करने पर अधिकांश लोग मौन साधे पड़े हैं।बताया जाता है कि क्षेत्र के बकरिहवा सेवकामोड जरहा चेतवा नेमना बीजपुर डोडहर सिरसोती महुली रजमिलान बंकामोड़ पिण्डारी आदि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में श्रमिक एनटीपीसी परियोजना में सुबह शाम डियूटी पकड़ने जाते हैं।कड़कड़ाती ठंड में गढ्ढा युक्त बकरिहवा - बीजपुर सड़क सुबह सुबह लोगों के लिए जान लेवा बनी हुई है बावजूद बस अड्डे या फिर श्रमिको के ठहराव वाले स्थल पर तहसील प्रशासन द्वारा अलाव की समुचित ब्यवस्था नही किए जाने से श्रमिको सहित आम लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है।शीतलहर का आलम यह है कि पशु पक्षी तक दोपहर होने के साथ धूप के इंतजार में अपना आशियाना तक नही छोड़ रहे हैं।गरीबो के लिए प्रत्येक वर्ष सामाजिक संस्थाओं और सीएसआर द्वारा कम्बल या गर्म कपड़े तक नही बांटे गए हैं।तहसीलदार दुद्धि अंजनी कुमार गुप्ता ने बताया कि कुछ जगह अलाव जलवाया गया है बाकी जगह चिन्हित कर जलवाया जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad