प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले मे मौसम में आए बदवाल और भीषण कोहरा और ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले में संचालित कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों का समय सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक करने का निर्देश जारी किया है। यह आदेश सभी बोर्डों के विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में बढ़ी अत्यधिक ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद सहित अन्य बोर्डों के अधीन संचालित सीबीएसई, आईसीएसई, कंपोजिट, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यालय अब सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित किए जाएंगे।
