मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। जहाँ ज़रूरत ने आवाज़ नहीं, बल्कि चीख बनकर दस्तक दी, वहाँ सेवा संकल्प बनकर खुद चलकर पहुँची। शिवसेना की राज्य सचिव एवं एनडीए गठबंधन की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती रुचि अभिषेक तिवारी पिछले तीन दिनों से निरंतर ज़मीन पर रहकर ग्रामीण और शहरी इलाकों में ज़रूरतमंदों की मदद कर रही हैं। उनके नेतृत्व में चल रहे इस सेवा अभियान के तहत कहीं ठंड से सुन्न पड़े हाथों तक कंबल पहुँचाए गए, तो कहीं भूख से जूझते परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया गया। यह पहल केवल राहत सामग्री तक सीमित नहीं रही, बल्कि पीड़ितों और जरूरतमंदों को सम्मान और अपनत्व का एहसास भी कराया गया।
इसी सेवा-यात्रा की अगली कड़ी में मेजा क्षेत्र के उस्की गांव में ग्राम प्रधान श्रीमती प्रियंका भारतीया के आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वृद्धजनों एवं निर्धन परिवारों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचीं श्रीमती रुचि अभिषेक तिवारी ने कहा कि सेवा वही सार्थक है, जो समय पर ज़रूरतमंद के काम आए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने इस पहल को भरोसे की राजनीति का प्रतीक बताया और कहा कि यह वह राजनीति है, जो पोस्टर और नारों से नहीं, बल्कि सीधे लोगों के जीवन में कर्म बनकर उतरती है।
इस मानवीय अभियान में शिवसेना प्रमुख शिवप्रकाश उपाध्याय, युवासेना प्रमुख शशिकांत भारतीया, विकाश तिवारी (विक्की), रोहित शुक्ला, अमन तिवारी, रतीश दुबे, सबल तिवारी एवं शिवकांत दुबे की सक्रिय और समर्पित सहभागिता रही। इसके अलावा शशिकांत, अर्जुन, शिवशंकर, अयोध्या प्रसाद, रामबाबू, राजकुमार, संगीता, रही अनुसार ठंड को देखते हुए कंबल एवं भोजन वितरण का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

