भूमि और सुविधा पर्ची के लिए श्रद्धालु परेशान, चक्कर काट रहे
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में भूमि आवंटन और सुविधा पर्ची को लेकर मेला प्राधिकरण के कर्मचारियों और श्रद्धालुओं के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हाथापाई और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। आरोप है कि हंगामे के बाद मेला प्राधिकरण के कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं को धक्का देकर बाहर किया और गेट के अंदर ताला बंद कर दिया।
माघ मेला शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में कई संस्थानों को भूमि तो आवंटित कर दी गई है, लेकिन अब तक उन्हें सुविधा पर्ची नहीं दी गई है और न ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसी को लेकर श्रद्धालु और संस्थान प्रतिनिधि लगातार मेला प्राधिकरण के चक्कर लगा रहे हैं। रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी समस्याओं को लेकर मेला प्राधिकरण पहुंचे थे। इसी दौरान कर्मचारियों और श्रद्धालुओं के बीच फिर से कहासुनी हुई, जो धक्का-मुक्की में बदल गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
शनिवार को हुए बवाल एक बाद पुलिस ने मेला प्राधिकरण परिसर के अंदर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी है। परिसर के अन्दर कुछ ही लोगों को अन्दर जाने दिया जा रहा। शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु धरना दे रहे थे उस दौरान बवाल हो गया था। जिसके बाद रविवार से परिसर प्रवेश पर बैरीकेडिंग लगा दी गयी है। फिलहाल मेला प्राधिकरण की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन श्रद्धालुओं में नाराज़गी बनी हुई है और व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

